UP TET-21 पेपर लीक मामला : प्रिंटिंग प्रेस मालिक गिरफ्तार

December 1, 2021

उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 (यूपीटीईटी 2021) के पेपर लीक होने के मामले में उत्तर प्रदेश एसटीएफ (नोएडा इकाई) ने दिल्ली स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में थाना सूरजपुर में एसटीएफ ने विभिन्न प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

इस बीच सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा एक्शन लेते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय को निलंबित कर दिया है।

उपाध्याय पर ही इस परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी थी। सरकार ने पेपर लीक होने के मामले को उनकी चूक माना है।

उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की नोएडा इकाई के एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया, 28 नवम्बर 2021 को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा होनी थी।

परीक्षा वाले दिन प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर आ गया।

उन्होंने बताया, इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी, तथा पेपर लीक करवाने में शामिल कई लोगों को उत्तर प्रदेश में विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया गया।

मामले की जांच कर रही एसटीएफ ने टीईटी परीक्षा के दिल्ली में पेपर छापने वाली प्रिंटिंग प्रेस के मालिक राय अनूप प्रसाद को मंगलवार को गिरफ्तार किया है।

वह मूल रूप से गोरखपुर के निवासी हैं। मिश्रा ने बताया, प्रसाद की दिल्ली के ओखला में प्रिंटिंग प्रेस है।


सहारा न्यूज ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा/लखनऊ

News In Pics