
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस मिसाइल ने अब तक हर जगह सटीक वार किया है।
उन्होंने बताया कि लखनऊ की ब्रह्मोस यूनिट में उत्पादन शुरू हो गया है और मिसाइल की पहली खेप जारी कर दी गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह बातें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) फंड से बने जानकीपुरम सेक्टर-एफ के सामुदायिक केंद्र और पुस्तकालय के लोकार्पण समारोह में कहीं।
रक्षा मंत्री ने यहां कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल की खूबियों से पूरा देश परिचित है।
इसकी सटीकता और मारक क्षमता भारत की रक्षा पण्राली को और मजबूत बना रही है। उन्होंने बताया कि लखनऊ की यूनिट से उत्पादन प्रारंभ हो गया है, जो रक्षा निर्माण क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एचएएल (एचएएल) के कार्यों को ‘‘करिश्माई’’ बताते हुए कहा कि तीन दिन पहले नासिक इकाई ने 4.5 जनरेशन के फाइटर प्लेन का निर्माण पूरा किया है। मैं उसी का उद्घाटन करके लखनऊ आया हूं।
यह भारत की रक्षा तकनीक में ऐतिहासिक उपलब्धि है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं का वर्चुअल अनावरण भी किया गया। राजनाथ सिंह ने कहा कि दोनों ही नेताओं ने भारत की रक्षा और विकास यात्रा में अमिट योगदान दिया है।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा और बृजलाल, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा और योगेश शुक्ल, एमएलसी मुकेश शर्मा और रामचंद्र प्रधान तथा भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी मौजूद रहे।
| सुरेन्द्र देशवाल लखनऊ |
Tweet










