लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, सऊदी एयरलाइंस विमान के पहिए से निकली चिंगारी, सभी यात्री सुरक्षित

June 16, 2025

सऊदी एयरलाइंस के 242 हज यात्रियों को लेकर जेद्दा से लखनऊ पहुंचे विमान के उतरते समय पहियों से धुआं निकलने के बाद यहां हवाई अड्डे पर अलार्म बज गया। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह घटना रविवार की सुबह शहर के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘जेद्दा से 242 हज यात्रियों को वापस ला रहे सऊदी विमान के पहियों से धुआं निकलता देखा गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विमान बचाव और अग्निशमन (एआरएफएफ) टीम मौके पर पहुंची। सऊदी टीम के साथ मिलकर धुएं पर काबू पाया गया और विमान को होने वाले नुकसान को टाला गया।’’

उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। सूत्रों ने कहा, ‘‘खाली विमान आज अपने गंतव्य वापस लौटेगा।’’
 


भाषा
लखनऊ

News In Pics