SP प्रमुख अखिलेश यादव ने की अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के परिजन से मुलाकात

June 30, 2025

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी एवं सांसद डिंपल यादव और पार्टी नेता राजेंद्र चौधरी के साथ रविवार को अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।

शुभांशु ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय के रूप में इतिहास रचा है।

यादव ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "अंतरिक्ष तक की उड़ान जिस आंगन से भरी और जो माता-पिता हौसलों की ज़मीन बने, आज उनके साथ लखनऊ में।’’

सपा प्रमुख ने अपने इस पोस्ट के साथ मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं।

पिछले बृहस्पतिवार को शुक्ला की मां आशा शुक्ला, पिता शंभू दयाल शुक्ला, बहन सुचि मिश्रा और भतीजे वैश्विक मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर उनसे शिष्टाचार भेंट की थी।


भाषा
लखनऊ

News In Pics