UP : पत्नी का अंतिम संस्कार करने गए पति की मौत, सरयू नदी में नाव पलटने से 3 लोग नदी में डूबे; शव बरामद

September 18, 2025

कैसरगंज थाना क्षेत्र के निंदीपुर गांव के निकट बुधवार की शाम सरयू नदी में नाव पलटने से एक परिवार के तीन लोगों की मृत्यु हो गयी।

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह तीनों मृतकों के शव निकाले गए हैं।

कैसरगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि खोखर ने बताया ‘थाना कैसरगंज अंतर्गत आने वाले निंदीपुर गांव के निवासी अजय ने बुधवार को अपनी पत्नी की मृत्यु के पश्चात उनके शव का अंतिम संस्कार किया और फिर वह लखनऊ से आए हुए रिश्तेदारों के दो लड़कों को लेकर नाव से सरयू नदी के बीच चले गए।

नदी में नाव के पलट जाने से तीनों व्यक्ति उसमें डूब गए थे। आज सुबह फील्ड यूनिट फ्लड पीएसी तथा गोताखोरों की मदद से पुलिस ने तीनों लोगों के शव बरामद किए हैं।

मौके पर पुलिस बल मौजूद है। पंचनामा पूर्ण कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
 


भाषा
बहराइच (उप्र)

News In Pics