UP: मासूम बच्चियों से रेप करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

October 13, 2025

मेरठ जिले में सोमवार सुबह पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश की मौत हो गई। आरोपी पर दो मासूम बच्चियों से दुष्कर्म सहित सात संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉक्टर विपिन ताडा ने ‘न्यूज एजेंसी’ को बताया कि मुठभेड़ सरूरपुर थाना क्षेत्र में सरधना-बिनोली मार्ग के पास हुई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान एक संदिग्ध युवक को रुकने का इशारा किया, मगर युवक ने पुलिस पर गोलियां चला दीं। ताडा के अनुसार पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया, वहीं मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी की बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली लगी जिससे वह बाल-बाल बच गया। ⁠

ताडा ने बताया कि घायल अवस्था में पकड़े गए आरोपी की पहचान शहजाद उर्फ निक्की (35) के रूप में हुई है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह मेरठ के मोहम्मदपुर साकिस्त गांव का रहने वाला था।

एसएसपी के अनुसार शहजाद पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह नौ महीने से फरार था। वह हाल में पांच वर्ष की एक बालिका से दुष्कर्म के मामले में वांछित था। इससे पहले भी वह एक अन्य बालिका से दुष्कर्म के आरोप में जेल जा चुका था।

उन्होंने बताया कि शनिवार रात उसने पीड़ित बच्ची के परिजनों को मुकदमा वापस लेने की धमकी दी थी और उनके घर पर गोलियां भी चलायी थीं। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

 


भाषा
मेरठ (उप्र)

News In Pics