नीतिश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह की तूफानी बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी से भारत ने बांग्लादेश पर दूसरे टी-20 मैच में 86 रन से शानदार जीत दर्ज की।
नीतिश कुमार ने 3 4 गेंदों में साथ छक्के और चार चौकों की मदद से 74 रन की पारी खेली जबकि रिंकू सिंह ने 29 गेंदों में तीन छक्के और पांच चौकों की मदद से 53 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 49 गेंद में 108 रन की साझेदारी की। जिससे भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नौ विकेट पर 221 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर बांग्लादेश को नौ विकेट पर 135 रन ही बनाने दिए और 86 रन से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। रेड्डी और रिंकू के अलावा हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने 19 गेंद में 32 रन का योगदान देकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सके। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 221 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को नौ विकेट पर 135 रन पर रोक दिया।
बांग्लादेश के लिए टी-20 में अपनी आखिरी सीरीज खेल रहे महमुदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 41 रन का योगदान दिया। उन्होंने 39 गेंद की पारी में तीन छक्के लगाए। उनके अलावा परवेज हुसैन और मेहदी हसन ने 16-16 रन का योगदान दिया। भारत के लिए बल्ले से कमाल करने के बाद नितीश रेड्डी ने दो विकेट भी चटकाए जबकि वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए।
खास बात यह रही कि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जिसे ही गेंद सौंपी उसी ने विकेट निकाल कर दिया। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर दो विकेट लिए। तंजिम हसन और मुस्तफिजुर रहमान को भी दो-दो सफलता मिली लेकिन दोनों काफी महंगे रहे। रिशाद हुसैन ने 55 रन देकर तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए परवेज हुसैन इमोन (12 गेंद में 16 रन) ने अर्शदीप के पहले ओवर में तीन चौके जड़ आक्रामक शुरुआती की लेकन इस गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में उन्हें बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलायी। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शंटो (सात गेंद में 11 रन) ने लगातार दो चौके के साथ हाथ खोला। लिटन दास ने रेड्डी के खिलाफ चौथे ओवर में बांग्लादेश की पारी का पहला छक्का लगाया। वांशिंगटन सुंदर के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में शंटो लांगऑन पर खड़े हार्दिक को कैच दे बैठे।
अगले ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने लिटन (11 गेंद में 14 रन) को बोल्ड किया। पावरप्ले में बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 43 रन था। अगले ओवर में तौहिद हृदोय (छह गेंद में दो रन) को अभिषेक शर्मा ने बोल्ड किया।
बढ़ती रन गति को कम करने के लिए महमुदुल्लाह ने 11वें ओवर में रियान पराग का स्वागत छक्के से किया लेकिन इस हरफनमौला ने ओवर की आखिरी गेंद पर मिराज (16 गेंद में 16 रन) को पैवेलियन की राह दिखा दी।
मयंक यादव ने जाकेर अली की दो गेंद में एक रन की पारी को वाशिंगटन के हाथों कैच कराकर की। हार्दिक ने चक्रवर्ती की गेंद पर शानदार कैच लपककर रिशाद (10 गेंद में नौ) की पारी को खत्म किया। महमुदुल्लाह ने 15वें ओवर में मयंक के खिलाफ छक्का लगाकर बांग्लादेश के रनों का शतक पूरा करने के बाद चक्रवर्ती की गेंद को भी दर्शकों के पास भेजा।
अठारहवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए रेड्डी ने तंजिम हसन को आउट कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अपना पहला विकेट लेने के बाद महमुदुल्लाह को चलता किया।
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर संजू सैमसन (सात गेंद में 10 रन) ने मिराज के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौके जड़े तो वहीं अभिषेक शर्मा (11 गेंद में 15 रन) ने पहले ओवर को अंत चौके से किया। सैमसन अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढा पाए और तस्कीन की गेंद पर नजमुल हसन शंटो को कैच थमा बैठे।
अभिषेक तंजिम के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौके लगाने के बाद बोल्ड हो गए कप्तान सूर्यकुमार यादव (आठ) के छठे ओवर में मुस्तफिजूर की गेंद पर आउट होने के बाद भारत की मुश्किलें बढ गयी थी लेकिन क्रीज पर आए रिंकू सिंह ने इस ओवर में चौका जड़ा जिससे पावर प्ले में भारत का स्कोर दो विकेट पर 45 रन हो गया।
स्कोर बोर्ड
भारत -
संजू सैमसन का. शंटो बो. तस्कीन 10
अभिषेक शर्मा बो. तंजिम 15
सूर्यकुमार यादव का. शंटो बो. मुस्तफिजूर 08
नीतिश रेड्डी का. मिराज बो. मुस्ताफिजूर 74
रिंकू सिंह का. जाकेर बो. तस्कीन 53
हार्दिक पांड्या का. मिराज बो. रिशाद 32
रियान पराग का. महमुदुल्लाह बो. तंजिम 15
वाशिंगटन सुंदर (नाबाद) 00
वरुण चक्रवर्ती का. इमोन बो. रिशाद 00
अर्शदीप सिंह का. लिटन बो. रिशाद 06
मयंक यादव (नाबाद) 00
अतिरिक्त - 07
कुल - (20 ओवर में नौ विकेट पर) 221
विकेटपतन - 1/17, 2/25, 3/41, 4/149, 5/185, 6/213, 7/214, 8/214, 9220
गेंदबाजी - मेहदी हसन मिराज 3-0-46-0, तस्कीन अहमद 4-0-16-2, तंजिम हसन 4-0-50-2, मुस्तफिजूर रहमान 4-0-36-2, रिशाद हुसैन 4-0-55-3, महमुदल्लाह 1-0-15-0
बांग्लादेश -
परवेज हुसैन इमोन बो. अर्शदीप 16
लिटन दास बो. वरुण चक्रवर्ती 14
नजमुल शंटो का. हार्दिक बो. वाशिंगटन 11
तौहिद हृदय बो. अभिषेक 02
मेहदी हसन मिराज बिश्नोई बो. रियान 16
महमुदुल्लाह का. रियान बो रेड्डे 41
जाकेल अली का. वाशिंगटन बो. मयंक 01
रिशाद हुसैन का हार्दिक बो. चक्रवर्ती 09
तंजिम हसन का. हार्दिक बो. रेड्डी 08
तस्कीन अहमद (नाबाद) 05
मुस्तफिजूर रहमान (नाबाद) 01
अतिरिक्त - 11
कुल - (20 ओवर में नौ विकेट पर) 135
विकेटपतन - 1/20, 2/40, 3/42, 4/46, 5/80, 6/83, 7/93, 8/120
गेंदबाजी - अर्शदीप 3-0-26-1, नीतिश रेड्डी 4-0-23-2, वाशिंगटन 1-0-4-1, वरुण चक्रवर्ती 4-0-19-2, अभिषेक शर्मा 2-0-10-1, मयंक यादव 4-0-30-1, रियान पराग 2-0-16-1
समय डिजिटल डेस्क नई दिल्ली |
Tweet