INDvsAUS : 'विवादित' DRS कॉल आउट होने से निराश हुए केएल राहुल, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

November 22, 2024

Ind vs Aus 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की रोमांचक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार (22 नवंबर) से खेला जा रहा है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत पर्थ में पहले टेस्ट मैच के साथ हो चुकी है। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच तक एक के बाद एक 4 विकेट सिर्फ 51 रन के स्कोर पर खो दिए। यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले वापस लौटे। विराट कोहली मात्र 5 रन बना कर आउट हो गए।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरू होने के साथ ही बड़ा बवाल भी मचा है। पहले टेस्ट के पहले ही सेशन में भारतीय ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) विवादित तरीके से आउट हो गए। जिसको लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर और कॉमेंटेटर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

राहुल 23वें ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर डिफेंड करने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस लिया, क्योंकि उन्हें लगा कि गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के पास गई थी।

रिव्यू में थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने अल्ट्रा-एज पर एक स्पाइक देखकर माना कि राहुल के बल्ले का किनारा गेंद से लगा था। हालांकि, यह भी दिखा कि बल्ला पैड से टकरा सकता था। इलिंगवर्थ ने फ्रंट-ऑन एंगल मांगा, लेकिन उन्हें यह नहीं दिया गया। मजबूरी में उन्हें पीछे से मिले अधूरे एंगल के आधार पर फैसला करना पड़ा।

जब "आउट" का फैसला स्क्रीन पर दिखा, तो राहुल हैरान रह गए और ड्रेसिंग रूम की ओर जाते हुए उन्होंने अपना सिर हिला दिया। उन्होंने पहली पारी में 74 गेंदों पर 26 रन बनाए थे। इस फैसले पर कमेंटेटर भी चकित रह गए।

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने फॉक्स स्पोर्ट्स पर कहा, "मुझे नहीं लगा कि तीसरे अंपायर के पास मैदानी अंपायर का फैसला पलटने के लिए पर्याप्त सबूत थे।"

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज केरी ओ’कीफ ने भी सहमति जताई। उन्होंने कहा, "राहुल बदकिस्मत रहे। शायद बल्ला पैड से टकराया होगा। हॉट स्पॉट तकनीक होती, तो यह साफ हो जाता। राहुल का रिएक्शन बता रहा था कि वह निराश थे।"

चैनल 7 पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने कहा, "गेंद गुजरने के समय बल्ला और पैड साथ नहीं थे। स्निको ने जो आवाज पकड़ी, वह शायद बल्ला-पैड के टकराने की थी, गेंद के किनारे की नहीं।"

लेकिन पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने कहा, "थर्ड अंपायर ने नतीजे पर पहुंचने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सभी कैमरा एंगल नहीं मिले। मुझे लगता है, गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा छुआ।"

उन्होंने यह भी कहा कि "साइड-ऑन शॉट में दिखा कि बल्ला पैड से दूर था और आरटीएस पर पहली आवाज गेंद के बल्ले से टकराने की थी। अगर फुटेज और आगे दिखाई जाती, तो शायद दूसरी आवाज (बल्ला-पैड की) भी साफ हो जाती।"
 

भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में ही अपने विकेट गंवाने शुरू कर दिए। यशस्वी जायसवाल 8 गेंदों पर बगैर खाता खोले मिशेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल भी खाता नहीं खोल पाए। उन्होंने 23 गेंदों का सामना किया।

इसके बाद विराट कोहली भी 12 गेंदों पर 5 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर ख्वाजा के हाथों कैच आउट हो गए। लंच से पहले भारत को केएल राहुल के रूप में एक और झटका लगा। ओपनिंग में आए राहुल को मिशेल स्टार्क ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। राहुल ने 74 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली।

इस तरह से भारत ने लंच तक 25 ओवर का सामना करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए थे। टीम इंडिया का संघर्ष लगातार जारी है। इससे पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर 0-3 से सीरीज हार चुकी है। वहां भी भारतीय बल्लेबाजों का संघर्ष लगातार जारी रहा था।

भारत इस मैच में रोहित शर्मा के बगैर खेल रहा है जो निजी कारणों से टीम के साथ नहीं जुड़ पाए हैं। इससे पहले भारत ने इस मैच में नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को उनकी पहली टेस्ट कैप दी।
 

 


आईएएनएस
पर्थ

News In Pics
cached