WTC Point Table: दक्षिण अफ्रीका सोमवार को श्रीलंका को 109 रन से हराकर आस्ट्रेलिया को पछाड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया जबकि एडीलेड टेस्ट में हार के बाद भारत तीसरे स्थान पर खिसक गया।
दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा चक्र में 10 मैच के बाद 63.33 प्रतिशत अंक हैं और उसके बाद आस्ट्रेलिया का नंबर आता है जिसमें 60.71 प्रतिशत अंक हैं।
पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट जीतकर भारत शीर्ष पर चल रह था। एडीलेड में गुलाबी गेंद के टेस्ट से पहले भारत के 61.11 अंक थे।
भारत को हालांकि एडीलेड में तीन दिन के भीतर हार का सामना करना पड़ा जिससे उसके 57.29 प्रतिशत अंक रह गए हैं।
अगले साल होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में लगातार तीसरी बार जगह बनाने के लिए भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे अपने तीनों मैच जीतने होंगे।
आस्ट्रेलिया के एडीलेड टेस्ट से पहले 57.69 प्रतिशत अंक थे। रविवार को भारत को हराकर आस्ट्रेलिया शीर्ष पर पहुंच गया लेकिन एक ही दिन शीर्ष पर रह पाया क्योंकि दक्षिण अफ्रीका गक्बेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को हराकर शीर्ष पर पहुंच गया।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 1-1 से बराबर है। आस्ट्रेलिया को इस सीरीज के बाद श्रीलंका में भी दो टेस्ट खेलने हैं।
भाषा दुबई |
Tweet