PCB ने कहा- अफगानिस्तान के पीछे हटने के बावजूद समय पर होगी ट्राई सीरीज

October 18, 2025

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को कहा कि अफगानिस्तान के नाम वापिस लेने के बावजूद त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला 17 से 29 नवंबर के बीच लाहौर में खेली जायेगी ।

पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अफगानिस्तान की जगह दूसरी टीम को शामिल करने के लिये वे दूसरे बोर्ड से बातचीत कर रहे हैं । श्रृंखला की तीसरी टीम श्रीलंका है ।

अधिकारी ने कहा ,‘‘ अफगानिस्तान के नहीं खेलने पर भी श्रृंखला समय पर होगी । हम दूसरी टीम तलाश रहे हैं और एक बार तय होने पर घोषणा की जायेगी । तीसरी टीम श्रीलंका की है और टूर्नामेंट 17 नवंबर से ही होगा ।’’

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पक्तिका प्रांत में पाकिस्तान के हवाई हमलों में तीन क्रिकेटरों की मौत के बाद टीम नहीं भेजने का फैसला किया है ।

टेस्ट दर्जा पाने के बाद से अफगानिस्तान ने श्रीलंका से द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है हालांकि उसकी ए टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया है । 
 


भाषा
लाहौर

News In Pics