GT vs MI, IPL 2025 : साई सुदर्शन के अर्धशतक से गुजरात ने मुंबई को हराया

March 30, 2025

ओपनर साई सुदर्शन के लगातार दूसरे अर्धशतक के बाद लय में लौटे मोहम्मद सिराज एवं प्रसिद्ध कृष्णा की धारदार गेंदबाजी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को छह रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग में जीत का खाता खोल लिया।

गुजरात ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सुदर्शन के अर्धशतक (63 रन, 41 गेंद, चार चौका, दो छक्का) तथा कप्तान शुभमन गिल (38) और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (39 रन) के सहयोग से निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 196 रन बनाया। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित ओवर में छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी।

मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे यादा 48 रन बनाये, जबकि तिलक वर्मा ने 39 रनों की पारी खेली। इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी प्रभावित नहीं कर सका।

  लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत अछी नहीं रही और जल्द ही रोहित शर्मा और रियान रिक्लेटोन के विकेट जल्दी गंवा दिये।

इसके बाद तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़कर कुछ वापसी की कोशिश की, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद मुंबई की पारी लड़खड़ा गयी। मुंबई की यह दूसरी हार है और वह आईपीएल 2025 में अब तक जीत का खाता नहीं खोल सकी है।

गुजरात की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध ष्णा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि कैगिसो रबाडा और आर साई किशोर को एक-एक विकेट मिला।  

इससे पहले साई सुदर्शन (63), शुभमन गिल (38) और जोस बटलर (39) की टिकाऊ पारियों की मदद से गुजरात टाइटंस (जीटी) ने आठ विकेट पर 196 रन बनाये। कप्तान गिल के साथ साई सुदर्शन ने पारी की शानदार शुरुआत करते हुये पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 78 रन जोड़ लिये थे।

इस बीच गिल रन गति बढ़ाने के चक्कर में हार्दिक पांड्या की गेंद को पुल करने के प्रयास में डीप बैकर्वड स्काव्यर लेग पर खड़े नमन धीर को कैच थमा बैठे।

नये बल्लेबाज जॉस बटलर ने सुदर्शन का भरपूर साथ देते हुये धुआंधार बल्लेबाजी की मगर वह भी मुजीब उर रहमान की फिरकी पर फंस कर अपना विकेट गंवा बैठे। अपनी संक्षिप्त पारी में उन्होने पांच चौके और एक छक्का लगाया।

शाहरुख खान नौ रन के निजी स्कोर पर पांड्या का दूसरा शिकार बने। उधर अपना अर्धशतक पूरा कर चुके सुदर्शन 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर ट्रेंट बोल्ड के हाथों पगबाधा करार दिये गये। राहुल तेवतिया रन चुराने के चक्कर में पहली ही गेंद पर रन आउट करार दिये गये।

शेरफन रदरफोर्ड (18) ने दो आसमानी छक्के लगा कर दर्शकों का मनोरंजन किया।
अंतिम ओवरों में रन गति बढ़ाने के प्रयास में जीटी के तीन बल्लेबाज अपना विकेट गंवा बैठे और मुबंई के गेंदबाजों ने गुजरात को 196 रन पर सीमित कर दिया।


एजेंसी
अहमदाबाद

News In Pics