DC vs PBKS, IPL 2025: पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला

May 8, 2025

DC vs PBKS, IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए फॉर्म में चल रही पंजाब किंग्स के खिलाफ बृहस्पतिवार को ‘करो या मरो’ के मुकाबले में हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी।

DC vs PBKS, IPL 2025: पिछले पांच मैचों में तीन हारने और एक बेनतीजा रहने के बाद दिल्ली 11 मैचों में 13 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम पर सिर्फ एक मैच सुपर ओवर में जीत पाई है।

DC vs PBKS, IPL 2025: पहले चार मैच जीतने वाली दिल्ली की टीम को उम्मीद है कि मैदान बदलने से उसकी तकदीर भी बदलेगी। सनराइजर्स के खिलाफ बारिश में धुले पिछले मैच में दिल्ली की बल्लेबाजी ने निराश किया।

DC vs PBKS, IPL 2025: उसके शीर्ष पांच बल्लेबाज 29 रन के स्कोर पर पैवेलियन में थे और आशुतोष की पारी के दम पर ही टीम 133 रन बना सकी। पिछले मैच में करूण नायर से पारी की शुरुआत कराने का दाव भी नहीं चला।

DC vs PBKS, IPL 2025: दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी गेंदबाजों की मददगार पिच पर शुरू ही से चौके छक्के लगाने के प्रयास में आउट हो गए। 

DC vs PBKS, IPL 2025: अभिषेक पोरेल अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। वहीं अब तक 381 रन बना चुके केएल राहुल लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।

DC vs PBKS, IPL 2025: अक्षर खुद जल्दी आउट हो गए थे। दिल्ली की बल्लेबाजी में हालांकि अभी भी गहराई है। ट्रिस्टन स्टब्स , विपराज निगम और आशुतोष ने उसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।


भाषा
धर्मशाला

News In Pics