सूर्यकुमार की कप्तानी में एशिया कप जीत सकता है भारत : सहवाग

August 23, 2025

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि सूर्यकुमार यादव के निर्भिक नेतृत्व में मौजूदा टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम आगामी एशिया कप जीत सकती है।

यह महाद्वीपीय टूर्नामेंट नौ से 28 सितम्बर तक संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा।

टी-20 प्रारूप के इस टूर्नामेंट का 2016 में पहला संस्करण जीतने वाली भारतीय टीम को ग्रुप ए में पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, ओमान और मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के साथ रखा गया है।

ग्रुप बी में श्रीलंका, हांगकांग, अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं।

सहवाग ने आगामी टूर्नामेंट के ‘रग रग में भारत’ अभियान के मौके पर कहा, ‘इस भारतीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का सही मिश्रण है। और सूर्यकुमार के निर्भिक नेतृत्व में टीम एक बार फिर एशिया में अपना दबदबा बना सकती है।

उनकी आक्रामक मानसिकता टी-20 प्रारूप के लिए बिल्कुल उपयुक्त है और अगर टीम इसी इरादे से खेलती है तो इसमें कोई शक नहीं है कि भारत ट्रॉफी जीत सकता है।’

उन्होंने कहा, ‘यह (रग रग में भारत) अभियान भारतीय क्रिकेट की धड़कन को खूबसूरती से जीवंत करता है। आप देश के किसी भी हिस्से से हों, जब भारत खेलता है तो भावनाएं हमें एकजुट करती हैं। मैं इसमें भी यही जुनून महसूस कर सकता हूं और यही जुड़ाव क्रिकेट को इतना ताकतवर बनाता है।’

सूर्यकुमार एशिया कप में 15 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुआई करेंगे जबकि टेस्ट कप्तान शुभमन गिल उनके उप कप्तान होंगे।

एशिया कप के सभी मैच दो स्थान दुबई और अबुधाबी में आयोजित किए जाएंगे।


भाषा
नई दिल्ली

News In Pics