गौतम गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार, कहा- 23 साल के खिलाड़ी को निशाना बनाना शर्मनाक

October 14, 2025

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम में चुने जाने पर सवाल उठाने वाले पूर्व कप्तान क्रिस श्रीकांत पर पलटवार किया।

गंभीर ने श्रीकांत के आरोप का जवाब देते हुए मंगलवार को यहां कहा कि एक 23 वर्षीय खिलाड़ी को निशाना बनाना शर्मनाक है।

बता दें कि श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर आरोप लगाया था कि हर्षित राणा केवल गंभीर की वजह से राष्ट्रीय टीम में हैं। उन्होंने कहा कि राणा को आस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम में इसलिए चुना गया क्योंकि वह गंभीर की जी-हुजूरी करते हैं।


सुरेन्द्र देशवाल
नई दिल्ली

News In Pics
cached