Indian Railway: अब ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट होगी छोटी, जल्द दिखेगा असर

June 30, 2025

रेलयात्री किराये में मामूली वृद्धि संभावना के बीच ट्रेनों में 25 प्रतिशत प्रतीक्षा सूची टिकटों की बुकिंग संख्या सीमित करने का असर कुछ सप्ताह में दिखने लगेगा।

रेलवे बोर्ड के सीमित संख्या में प्रतीक्षा सूची बुक किये जाने से रेलवे की झोली में आमदनी भले ही कम आये।

लेकिन आरक्षित श्रेणी के सभी कोच में प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की भीड़ नहीं दिखाई देगी।

इसका फायदा उन यात्रियों को मिलेगा, जिनकी सीटें और बर्थ आरक्षित होंगी।

रेलवे के नये परिपत्र के अनुसार प्रतीक्षा सूची के टिकटों की संख्या को 25 प्रतिशत तक सीमित कर दिया गया है।

इस  स्पष्ट है कि ट्रेन के स्लीपर, एसी1, एसी2, एसी3, चेयरकार और एग्जीक्यूटिवक श्रेणी के कुल सीट  बर्थ/सीट संख्या का अधिकतम 25 प्रतिशत ही प्रतीक्षा सूची का टिकट दिया जाएगा। 


समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली

News In Pics