US Canada trade talks: प्रौद्योगिकी कर लगाने की योजना रद्द करने के बाद अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता बहाल

June 30, 2025

US Canada trade talks: कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (Mark Carney) ने कहा कि कनाडा द्वारा अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनियों पर कर लगाने की उसकी योजना को रद्द करने के बाद अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता बहाल हो गई है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि वह प्रौद्योगिकी कंपनियों पर कर जारी रखने की कनाडा की योजना के कारण उसके साथ व्यापार वार्ता को निलंबित कर रहे हैं। इसे उन्होंने ‘‘अपने देश पर प्रत्यक्ष और स्पष्ट हमला’’ बताया।

कनाडा सरकार ने कहा कि उसे व्यापार समझौते की ‘‘उम्मीद’’ है इसलिए वह ‘‘डिजिटल सेवा कर को रद्द कर देगा’’।

कार्नी के कार्यालय ने कहा कि कार्नी और ट्रंप ने वार्ता फिर से शुरू करने पर सहमति जताई है।


एपी
टोरंटो

News In Pics