त्योहारी बिक्री में तेजी से अल्कोहल पेय उद्योग को दिसंबर तिमाही में 20 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद

October 26, 2025

त्योहारी बिक्री में करीब दो अंक की तेजी के चलते अल्कोहल आधारित पेय उद्योग पूरे जोश में है। इसके साथ ही उद्योग का अनुमान है कि दिसंबर तिमाही में बिक्री करीब 20 प्रतिशत बढ़ेगी।

उद्योग ने अंतिम चरण में चल रहे लगभग डेढ़ महीने के त्योहारी सत्र के दौरान सभी श्रेणियों की बिक्री में वृद्धि देखी। इस दौरान व्हिस्की खंड, स्कॉच, रम या वोदका, व्हाइट रम, जिन और टकीला जैसी व्हाइट स्पिरिट की अच्छी मांग रही।

इस त्योहारी सत्र में उद्योग ने प्रीमियम श्रेणी के साथ ही छोटे दूसरी और तीसरी श्रेणी के बाजारों में भी उच्च वृद्धि देखी।

रेडिको खेतान के मुख्य परिचालन अधिकारी अमर सिन्हा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमने अपने प्रीमियम और लक्जरी पोर्टफोलियो में जबर्दस्त मांग के साथ एक बेहद उत्साहजनक त्योहारी सत्र देखा है। त्योहारी महीने भारत में खपत का एक प्रमुख समय बने हुए हैं। इस साल के प्रदर्शन ने प्रीमियम श्रेणी की स्पिरिट के लिए उपभोक्ताओं की बढ़ती पसंद की पुष्टि की है।''

रामपुर इंडियन सिंगल माल्ट से लेकर जैसलमेर इंडियन क्राफ्ट जिन जैसे इसके ब्रांड ने कई उच्च संभावना वाले बाजारों में मजबूत वृद्धि दर्ज की है।

उन्होंने कहा, ''इस त्योहारी सत्र में बनी गति के साथ, हमें तीसरी तिमाही में भी एक स्वस्थ सकारात्मक गति बनाए रखने का भरोसा है।''

भारतीय अल्कोहल पेय कंपनियों के परिसंघ (सीआईएबीसी) के महानिदेशक अनंत एस अय्यर ने कहा, ''अल्कोहल उद्योग इस त्योहारी सत्र (अक्टूबर-दिसंबर) में बिक्री में 10-20 प्रतिशत तक वृद्धि की उम्मीद कर रहा है।''

उन्होंने कहा कि अच्छे मानसून और सकारात्मक आर्थिक परिदृश्य से बिक्री में तेजी आएगी।


भाषा
नयी दिल्ली

News In Pics
cached