प्रीति जिंटा ने क्वारंटीन में फिट रहने के लिए ढूंढा नया तरीका, वीडियो हुआ वायरल

May 22, 2020

प्रीति जिंटा ने लॉकडाउन में एक्सरसाइज का नया तरीका ढूंढ निकाला है। दरअसल, एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लैंप के सहारे वर्कआउट करती नजर आ रही हैं।

कोरोना वायरस के कारण सभी बॉलीवुड सितारे इन दिनों क्वारंटीन में समय बिता रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड कलाकार फिट रहने की भी पूरी कोशिश कर रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने लॉकडाउन में एक्सरसाइज का नया तरीका ढूंढ निकाला है।

दरअसल, एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लैंप के सहारे वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। प्रीति जिंटा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि साधारण शब्दों में यह है जुगाड़।



प्रीति जिंटा के इस वीडियो में उनकी एनर्जी और अंदाज देखने लायक है। इसमें एक्ट्रेस येलो टी-शर्ट और ब्लैक टाइट्स में नजर आ रही हैं।

वीडियो को शेयर करते हुए प्रीति जिंटा ने लिखा, “क्वारंटीन के दौरान फिट रहने का नया तरीका ढूंढ निकाला है। साधारण शब्दों में, जुगाड़ ऐसा होता है।”

एक्ट्रेस के इस वीडियो के लिए फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं, साथ ही इसे अब तक करीब 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।


वार्ता
मुंबई

News In Pics