
पंजाब किंग्स की सह-मालिक और बॉलीवुड अदाकारा प्रीति जिंटा ने सेना महिला कल्याण संघ (एडब्ल्यूडब्ल्यूए) को उसकी पहल 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत 1.10 करोड़ रुपये का दान दिया है।
यह योगदान पंजाब किंग्स के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) निधि के तहत दिया गया है।
पंजाब किंग्स ने एक बयान में कहा, ‘‘इस दान का उद्देश्य वीर नारियों को सशक्त बनाना और उनके बच्चों की शिक्षा में सहयोग करना है।’’
प्रीति जिंटा ने इस अवसर पर जयपुर में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हमारे सशस्त्र बलों के बहादुर परिवारों के लिए कुछ करना सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है। हमारे सैनिकों द्वारा किए गए बलिदानों का कभी सही मायने में मूल्य चुकाया नहीं जा सकता है, लेकिन हम उनके परिवारों के साथ खड़े हो सकते हैं और उनकी आगे की यात्रा का समर्थन कर सकते हैं। हमें भारत की सशस्त्र सेनाओं पर बहुत गर्व है और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उनके प्रयासों के लिए हम उनका अटूट समर्थन करते हैं। हम राष्ट्र और हमारी बहादुर सेनाओं के साथ एकजुट हैं।’’
भाषा नयी दिल्ली |
Tweet