'सन ऑफ सरदार' फेम मशहूर एक्टर मुकुल देव का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

May 24, 2025

‘सन ऑफ सरदार’, ‘यमला पगला दीवाना’ और ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर अभिनेता मुकुल देव का निधन हो गया है। वह 54 वर्ष के थे।

मुकुल देव के बड़े भाई व अभिनेता राहुल देव की साथी व अभिनेत्री मुग्धा गोडसे ने मुकुल देव के निधन की खबरों के बारे में पूछे जाने पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हां, यह सच है।’’

अभिनेता के निधन के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

मुकुल देव के मित्र और अभिनेता विंदू दारा सिंह ने ‘न्यूज एजेंसी’ को बताया कि देव का शुक्रवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हुआ। उन्होंने कहा, “वह पिछले आठ-दस दिन से अस्वस्थ थे। वह अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे रहे थे और अपनी मां के निधन के बाद से अवसाद में थे। दिल्ली के एक अस्पताल में उनका निधन हुआ।”

विंदू ने बताया, “हम ‘सन ऑफ सरदार 2’ के फोटोशूट के लिए उनका इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्होंने हमारा फोन कॉल उठाना बंद कर दिया था।”

मुकुल देव ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1996 की फिल्म ‘दस्तक’ से की थी, जिसमें उनके साथ सुष्मिता सेन और शरद कपूर थे।

उन्हें हिंदी, पंजाबी, बांग्ला और तेलुगु फिल्म तथा टेलीविजन धारावाहिकों में सहायक किरदार की भूमिकाओं में देखा गया।

उनकी प्रमुख फिल्मों में अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार’, सलमान खान की ‘जय हो’, धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की ‘यमला पगला दीवाना’, ‘कोहराम’, ‘आर… राजकुमार’ और ‘वार छोड़ ना यार’ शामिल हैं।

उन्होंने वर्ष 2017 में हंसल मेहता की समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म ‘ओमेर्ता’ के लिए सह-लेखक के रूप में काम किया था।

मेहता ने मुकल देव के निधन पर सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर शोक जताया।

मेहता ने ‘इंस्टाग्राम’ पर मुकुल की एक फोटो साझा करते हुए लिखा, “यह ठीक नहीं किया मुकुल मेरे दोस्त… अभी तो और भी कितनी कहानियां बाकी थीं, और भी कितनी हंसी बाकी थी।”

अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा, “ जो मैं महसूस कर रहा हूं उसे व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। मुकुल मेरे लिए भाई जैसा था, एक कलाकार जिसकी गर्मजोशी और जुनून अद्वितीय था। बहुत जल्दी चला गया। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदानाएं।तुम्हारी बहुत याद आएगी मेरी जान…जब तक हम फिर नहीं मिलते। ओम शांति।”

अभिनेता सोनू सूद ने भी सोशल मीडिया पर लिखा, “मुकुल भाई को भावभीनी श्रद्धांजलि। आप हमेशा याद आएंगे।”

अभिनेता अरशद वारसी ने मुकुल देव के निधन पर शोक जताया और कहा, ”दिल टूट गया है।”

वारसी ने ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट किया, ”’मेरा उनसे बहुत लगाव था। वह एक मित्र, सहकर्मी और एक अद्भुत व्यक्ति थे… भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’

टेलीविजन पर उन्होंने ‘घरवाली ऊपरवाली’, ‘कुमकुम’ और ‘कुटुंब’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया था।
 


भाषा
मुंबई

News In Pics