होटल में मृत पाए गए मलयालम एक्टर कलाभवन नवस, फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे थे कोच्चि

August 2, 2025

मलयालम फिल्म अभिनेता और मिमिक्री कलाकार कलाभवन नवस शुक्रवार शाम यहां चोट्टानिकारा स्थित एक होटल में मृत मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी।

 यह घटना तब प्रकाश में आई जब होटल के कर्मचारियों ने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। नवस (51) वहां एक फिल्म की शूटिंग के लिए ठहरे हुए थे।

पुलिस ने बताया कि अभिनेता को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को संदेह है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी नवस ने मलयालम सिनेमा में मिमिक्री कलाकार, पार्श्व गायक और अभिनेता के रूप में व्यापक प्रशंसा अर्जित की।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

 


भाषा
कोच्चि

News In Pics