
इजराइल ने रविवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि गाजा में बंधक बनाए गए बंधकों को हमास के साथ हुए युद्धविराम समझौते के तहत सोमवार को रिहा कर दिया जाएगा।
इजराइल के सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जमीर ने एक बयान में कहा, ‘‘कुछ ही घंटों में हम अपनों फिर से मिलेंगे।’’
दो साल से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए पिछले हफ्ते घोषित युद्धविराम के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोमवार को इजराइल और मिस्र का दौरा करने की योजना है।
ट्रंप ने यात्रा पर रवाना होते समय पत्रकारों से कहा, ‘‘युद्ध खत्म हो गया है।’’ ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि युद्धविराम कायम रहेगा और उन्हें गाजा जाने पर ‘‘गर्व’’ होगा।
इजराइल सरकार के प्रवक्ता शोश बेड्रोसियन ने कहा कि उम्मीद है कि 20 जीवित बंधकों को एक साथ रेड क्रॉस को सौंप दिया जाएगा, फिर उन्हें परिवारों से मिलाने के लिए एक सैन्य अड्डे पर ले जाया जाएगा या जरूरत पड़ने पर तुरंत अस्पताल ले जाया जाएगा।
बंधकों की रिहाई के बाद इजराइल लगभग 2,000 फलस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा और उन 28 बंधकों के शवों को अपने साथ ले जाएगा जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे मर चुके हैं।
बंधकों और लापता लोगों के लिए इजराइल के समन्वयक गैल हिर्श ने कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय कार्यबल उन बंधकों का पता लगाने का काम 72 घंटे के भीतर शुरू कर देगा जिनके शव हमास नहीं सौंपता है।
अधिकारियों का कहना है कि उन बंधकों के शव मलबे में दबे हो सकते हैं जिनकी तलाश में समय लग सकता है।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ‘स्थानीय न्यूज’ को बताया, ‘‘वास्तविकता यह है कि कुछ बंधकों को हम शायद कभी वापस नहीं ला सकें।’’
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर अपने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए युद्ध को लंबा खींचने के आरोप लगाते रहे हैं जिसका उन्होंने खंडन किया है।
इज़राइल ने उसकी जेलों में बंद फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के समय की घोषणा नहीं की है। इनमें आजीवन कारावास की सजा काट रहे 250 लोग शामिल हैं, इसके अलावा युद्ध के दौरान गाजा से पकड़े गए और बिना किसी आरोप के बंदी बनाए गए 1,700 लोग भी शामिल हैं।
एक फलस्तीनी अधिकारी ने कहा कि हमास का एक प्रतिनिधिमंडल काहिरा में मध्यस्थों से कैदियों की सूची के बारे में बात कर रहा है।
एक अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि हमास अपने सबसे लोकप्रिय फलस्तीनी नेता मारवान बरघौती और आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे कई अन्य लोगों की रिहाई के लिए दबाव बना रहा है।
उन्होंने कहा कि इजराइल बरघौती को आतंकवादियों का सरगना मानता है और उसने बरघौती की रिहाई के संबंध में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।
संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता प्रमुख टॉम फ्लेचर ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को बताया, ‘‘गाजा का अधिकतर भाग बंजर भूमि बन चुका है।’’
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की योजना अगले दो महीने बुनियादी चिकित्सा और अन्य सेवाएं बहाल करने, हजारों टन भोजन और ईंधन लाने तथा मलबा हटाने की है।
मिस्र ने कहा कि वह गाजा में 400 सहायता ट्रक भेज रहा है।
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि उसके पास लगभग 1,70,000 मीट्रिक टन भोजन, दवाइयां और अन्य सहायता सामग्री पहुंचने के लिए तैयार है।
युद्धविराम समझौता होने के बाद ट्रंप के सोमवार सुबह इजराइल पहुंचने की उम्मीद है। ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार वह बंधकों के परिवारों से मिलेंगे और इजराइल की संसद ‘नेसेट’ को संबोधित करेंगे।
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि ट्रंप संभवतः रिहा हुए बंधकों से भी मिलेंगे।
ट्रंप मिस्र भी जाएंगे। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के कार्यालय ने कहा है कि ट्रंप सोमवार को क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय नेताओं के साथ एक ‘‘शांति शिखर सम्मेलन’’ की सह-अध्यक्षता करेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त फलस्तीनी प्राधिकरण के नेता महमूद अब्बास के सलाहकार एवं न्यायाधीश महमूद अल-हब्बाश ने एपी को बताया भी महमूद अब्बास इस शांति शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।
इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने ‘एक्स’ पर कहा कि उन्होंने सेना को निर्देश दिया है कि वह बंधकों की रिहाई के बाद गाजा के नीचे हमास द्वारा बनाई गई सुरंगों के नेटवर्क को ‘‘अमेरिका के नेतृत्व और पर्यवेक्षण में स्थापित होने वाले अंतरराष्ट्रीय तंत्र के माध्यम से’’ नष्ट करने की तैयारी शुरू करे।
एपी काहिरा |
Tweet