
कांग्रेस ने बाहरी मध्यस्थता और कश्मीर मुद्दे का अंतर्राष्ट्रीयकरण किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है और सर्वदलीय बैठक और संसद के विशेष सत्र की मांग की है।
संसद का विशेष सत्र बुलाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखे हैं।
कांग्रेस का कहना है कि विपक्ष संसद के विशेष सत्र में पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, सीज फायर, अमेरिका की भूमिका जैसे मुद्दों पर चर्चा करना चाहता है।
सीज फायर की घोषणा के बाद कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह बेहद आश्चर्य की बात है कि भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति ने की।
उन्होंने अमेरिका के कश्मीर पर दिए उन बयानों पर भी आपत्ति जताई जिनमें कहा गया था कि दोनों देश तटस्थ स्थल पर मिलेंगे।
समयलाइव डेस्क नई दिल्ली |
Tweet