
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोगों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सत्य, समानता और सद्भाव पर आधारित उनका संदेश मानवता के लिए मार्गदर्शक रहा है।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सभी देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की ढेरों शुभकामनाएं।
उन्होंने आगे लिखा- सत्य, समानता और सद्भाव के सिद्धांत पर आधारित भगवान बुद्ध के संदेश मानवता के पथ-प्रदर्शक रहे हैं। त्याग और तप को समर्पित उनका जीवन विश्व समुदाय को सदैव करुणा और शांति के लिए प्रेरित करता रहेगा।’’
भाषा नयी दिल्ली |
Tweet