India Pakistan Ceasefire: जम्मू-कश्मीर समेत सरहदी इलाकों में सीजफायर का असर, रही शांति : भारतीय सेना

May 12, 2025

जम्मू कश्मीर में शुक्रवार रात शांति रही तथा नियंत्रण रेखा एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय एवं पाकिस्तानी सेनाओं के बीच कोई संघर्ष नहीं देखा गया। भारतीय सेना ने सोमवार सुबह यह जानकारी दी।

सेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही।’’

इसमें कहा गया, ‘‘किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। यह हाल के दिनों में पहली शांतिपूर्ण रात रही।’’

भारत ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में छह मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ढांचों को नष्ट कर दिया था।

इसके बाद पाकिस्तान के सभी हमलों का जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत दिया गया।

भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को जमीन, वायु और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए सहमति बनने की घोषणा की थी। इसके बाद शनिवार रात को पाकिस्तानी सेना ने कुछ देर इस सहमति का उल्लंघन किया था।


भाषा
नई दिल्ली

News In Pics