
भारत ने वाशिंगटन डीसी में इजराइल के दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या की बृहस्पतिवार को कड़ी निंदा की।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि इस अपराध के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।
पुलिस के अनुसार, यारोन लिशिंस्की और सारा लिन मिलग्रिम नामक इजराइली कर्मचारी बुधवार शाम वाशिंगटन डीसी में एक यहूदी संग्रहालय के बाहर कथित गोलीबारी में मारे गए।
पुलिस ने बताया कि संदिग्ध एलियास रोड्रिग्ज को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के वक्त वह ‘‘फलस्तीन को आज़ाद करो’’ चिल्ला रहा था।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “वाशिंगटन डीसी में इजराइली राजनयिकों की हत्या की हम कड़ी से कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवारों और सहकर्मियों के साथ हैं। दोषियों को न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए।”
भाषा नई दिल्ली |
Tweet