नायडू ने 16 अक्टूबर को मोदी के आंध्र प्रदेश दौरे से पहले की व्यवस्थाओं की समीक्षा

October 15, 2025

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 16 अक्टूबर को राज्य की यात्रा से पहले बुधवार को व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

प्रधानमंत्री का नंदयाल जिले के श्रीशैलम में भगवान मल्लिकार्जुन स्वामी और देवी भ्रामराम्बा मंदिरों में पूजा-अर्चना करने का कार्यक्रम है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘नायडू ने 16 अक्टूबर को प्रधानमंत्री की आंध्रप्रदेश यात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि प्रधानमंत्री का कुरनूल और नंदयाल जिलों का दौरा सफल हो।

राज्य सरकार दशहरा से दिवाली तक जीएसटी सुधार उत्सव भी मना रही है।

इन समारोहों के तहत प्रधानमंत्री कुरनूल जिले के ओर्वाकल मंडल के नन्नूर में जनसभा में हिस्सा लेंगे।


भाषा
अमरावती

News In Pics