
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 16 अक्टूबर को राज्य की यात्रा से पहले बुधवार को व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
प्रधानमंत्री का नंदयाल जिले के श्रीशैलम में भगवान मल्लिकार्जुन स्वामी और देवी भ्रामराम्बा मंदिरों में पूजा-अर्चना करने का कार्यक्रम है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘नायडू ने 16 अक्टूबर को प्रधानमंत्री की आंध्रप्रदेश यात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि प्रधानमंत्री का कुरनूल और नंदयाल जिलों का दौरा सफल हो।
राज्य सरकार दशहरा से दिवाली तक जीएसटी सुधार उत्सव भी मना रही है।
इन समारोहों के तहत प्रधानमंत्री कुरनूल जिले के ओर्वाकल मंडल के नन्नूर में जनसभा में हिस्सा लेंगे।
भाषा अमरावती |
Tweet