Ravi Naik Passes Away: गोवा के मंत्री और पूर्व CM रवि नाइक का निधन, PM मोदी ने जताया शोक

October 15, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोवा के मंत्री रवि नाइक के निधन पर बुधवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि नाइक को एक ‘‘अनुभवी प्रशासक’’ के रूप में याद किया जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री नाइक (79) का मंगलवार देर रात निधन हो गया।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गोवा सरकार में मंत्री रवि नाइक जी के निधन से दुखी हूं। उन्हें एक अनुभवी प्रशासक और समर्पित लोक सेवक के रूप में याद किया जाएगा जिन्होंने गोवा के विकास का मार्ग प्रशस्त किया।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘वह विशेष रूप से दलित और हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने के लिए तत्पर रहते थे। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति।’’

नाइक अपने चार दशकों से अधिक के राजनीतिक जीवन में महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित कई दलों से सात बार विधायक रहे।
 


भाषा
नई दिल्ली

News In Pics