तेजस्वी यादव ने कहा- बिहार में बनेगी अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार, हर घर को देंगे सरकारी नौकरी

October 24, 2025

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो वह बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार “पढ़ाई, दवाई, कमाई और सुनवाई” वाली सरकार होगी।

पटना में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा, “मैं आधा सच या झूठ नहीं बोलता। आप सब जानते हैं कि जो मैं कहता हूं, वह करता हूं। अगर तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेगा तो बिहार की जनता मुख्यमंत्री बनेगी।”

तेजस्वी ने वादा किया कि उनकी सरकार हर घर में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देगी और राज्य में कार्यरत संविदा कर्मियों एवं ‘समाज में सक्रिय लोगों’ (कम्युनिटी मोबिलाइज़र्स) को नियमित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य, न्याय और रोजगार होगा, ताकि बिहार में विकास और सुशासन की नई नींव रखी जा सके।

राजद नेता इन दिनों विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राज्य भर में जोरदार प्रचार अभियान चला रहे हैं और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर “ठहराव और झूठे दावों” का आरोप लगाते हुए खुद को युवाओं की आवाज़ और परिवर्तन का प्रतीक बता रहे हैं।

 


भाषा
पटना

News In Pics