दिल्ली दंगे मामला : कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा पर FIR के निर्देश

April 2, 2025

अदालत ने दिल्ली दंगे में कथित संलिप्तता को लेकर दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा एवं अन्य के खिलाफ आगे की जांच करने को कहा है।

राऊज एवेन्यू कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वैभव चौरसिया ने कहा कि मिश्रा के खिलाफ प्रथम दृष्टया संज्ञेय अपराध पाया गया है। उसके लिए जांच की जरूरत है। इसके लिए प्राथमिकी दर्ज की जाए।

न्यायाधीश ने कहा कि यह स्पष्ट है कि मिश्रा कथित अपराध के समय इलाके में थे और इसकी पुष्टि हो रही है। उसमें आगे की जांच की जरूरत है। क्योंकि शिकायत में उल्लिखित घटनाओं में से एक के संबंध में उनके खिलाफ संज्ञेय अपराध पाया गया है।

उन्होंने यह निर्देश मोहम्मद इलियास की एक शिकायत पर विचार करते हुए दिया है, जिसमें उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई थी। दिल्ली पुलिस ने याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि दंगे में मिश्रा को फंसाने की एक सुनियोजित साजिश थी।

भाजपा नेता को इस मामले में फंसाया जा रहा है और 2020 के दंगों में उनकी कोई भूमिका नहीं है।

पुलिस ने इसको लेकर दिल्ली प्रोटेस्ट सपोर्ट ग्रुप सहित विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों की चैट का हवाला दिया था और कहा था कि कथित साजिशकर्ता मिश्रा के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक कहानी पेश करने की कोशिश कर रहे थे।


समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली

News In Pics