
दिल्ली विधानसभा का मंगलवार 13 मई से शुरू हो रहा दो दिवसीय विधानसभा सत्र फिलहाल सरकार ने स्थगित कर दिया है।
यह जानकारी विधानसभा सचिवालय ने सोमवार को जारी बयान में दी। हालांकि सचिवालय ने सत्र शुरू करने की नई तारीख नहीं बतायी है।
विधानसभा सचिवालय के अधिकारी ने बताया कि जल्द ही विधानसभा सत्र की नयी तारीख का ऐलान किया जाएगा।
दरअसल यह सत्र निजी स्कूलों में फीस की मनमानी पर अंकुश लगाने वाले एक्ट का मसौदा पास कराने के लिए बुलाया गया था, जिससे सरकार निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाकर अभिभावकों को राहत दे सके।
समयलाइव डेस्क नई दिल्ली |
Tweet