Delhi Assembly Session: आज से शुरू होना था दिल्ली विधानसभा सत्र, कर दिया स्थगित

May 13, 2025

दिल्ली विधानसभा का मंगलवार 13 मई से शुरू हो रहा दो दिवसीय विधानसभा सत्र फिलहाल सरकार ने स्थगित कर दिया है।

यह जानकारी विधानसभा सचिवालय ने सोमवार को जारी बयान में दी। हालांकि सचिवालय ने सत्र शुरू करने की नई तारीख नहीं बतायी है। 

विधानसभा सचिवालय के अधिकारी ने बताया कि जल्द ही विधानसभा सत्र की नयी तारीख का ऐलान किया जाएगा। 

दरअसल यह सत्र निजी स्कूलों में फीस की मनमानी पर अंकुश लगाने वाले एक्ट का मसौदा पास कराने के लिए बुलाया गया था, जिससे सरकार निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाकर अभिभावकों को राहत दे सके।


समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली

News In Pics