
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली सरकार के 15 दिवसीय ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत बृहस्पतिवार को दिल्ली के सेंट्रल रिज में 70 देशों के राजनयिकों ने पौधे लगाए।
कार्यक्रम में कुल 75 राजनयिक शामिल हुए।
इस दौरान केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली सरकार की 17 परियोजनाओं और योजनाओं का शुभारंभ किया।
भाजपा सरकार ‘सेवा पखवाड़ा’ के दौरान दिल्ली में कुल 75 विकास परियोजनाओं और कल्याणकारी पहलों की शुरुआत करेगी, जो दो अक्टूबर को समाप्त होगा।
भाषा नयी दिल्ली |
Tweet