Maharashtra Polls 2024: अजित पवार की NCP ने चौथी लिस्ट की जारी, मोर्शी से देवेंद्र भुयार और भोर से शंकर हिरामण मांडेकर को उतारा

October 29, 2024

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें दो प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।

एनसीपी ने मोर्शी विधानसभा सीट से देवेंद्र महादेवराव भुयार और भोर विधानसभा सीट से शंकर हिरामण मांडेकर को मैदान में उतारा है। एनसीपी इससे पहले प्रत्याशियों की तीन सूची जारी कर चुकी है।

इससे पहले एनसीपी ने कुल 49 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, चौथी लिस्ट के साथ ही पार्टी अब तक 51 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है।

दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से यहां पर राजनीतिक घटनाक्रम तेज हो गया है। सत्ता पक्ष के गठबंधन महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों द्वारा हर दिन किसी न किसी प्रत्याशी की घोषणा की जा रही है। महायुति में शामिल भाजपा ने अब तक 146 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।

इससे पहले शिवसेना ने सोमवार को 15 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की थी।

शिवसेना तीनों सूची मिलाकर अब तक 78 उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी है। अधिकांश मौजूदा विधायकों (40) को दोबारा मौका दिया गया है।

सोमवार तक 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 3,259 उम्मीदवारों ने लगभग 4,426 नामांकन पत्र दाखिल किए थे।

महाराष्ट्र में एक ही चरण में चुनाव होना है। 20 नवंबर को मतदान का प्रयोग करेंगे, वहीं नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी।
 


आईएएनएस
मुंबई

News In Pics