
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि विझिनजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह (Vizhinjam International Seaport Thiruvananthapuram) के उद्घाटन समारोह में पार्टी के सांसद शशि थरूर की मौजूदगी कई लोगों की ‘‘नींद हराम कर देगी।’’
मोदी ने कार्यक्रम में थरूर की मौजूदगी का सीधे तौर पर उल्लेख ऐसे समय में किया है, जब तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद पर उनकी ही पार्टी के सहयोगी पहलगाम आतंकी हमले के बाद भाजपा के खिलाफ नरम रुख अपनाने का आरोप लगा रहे हैं।
रूस-यूक्रेन युद्ध पर मोदी के नेतृत्व के तहत भारत की सूझबूझ भरी कूटनीति की प्रशंसा करने को लेकर भी थरूर की कुछ कांग्रेस नेताओं ने आलोचना की है।
भाषा तिरुवनंतपुरम |
Tweet