Kashmir: पहलगाम हमले के बाद बंद किए गए पिकनिक स्पॉट फिर से खोले गए, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का बड़ा ऐलान

June 17, 2025

22 अप्रैल को आतंकवादी हमले के बाद बंद किए गए पहलगाम समेत जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थलों के कई पार्क मंगलवार को फिर से खोल दिए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पार्कों के फिर से खुलने का पर्यटकों और स्थानीय आगंतुकों ने स्वागत किया है औैर लोग बड़ी संख्या में स्थानीय पार्कों में उमड़े।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पार्कों के आसपास बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

पहलगाम के बैसरन में आतंकवादियों ने हमला करके 26 लोगों की हत्या कर दी थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को 16 पार्कों को फिर से खोलने का आदेश दिया जिनमें आठ जम्मू क्षेत्र में और आठ कश्मीर घाटी में हैं।

उन्होंने कहा कि गंतव्यों को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोला जाएगा।

पहले चरण में कश्मीर घाटी में आठ पार्क फिर से खोले गए। पहलगाम में बेताब घाटी और पहलगाम बाजार के पास के पार्क, अनंतनाग जिले में वेरीनाग, कोकरनाग और अच्छाबल उद्यान, बादामवारी पार्क, निगीन के पास डक पार्क और श्रीनगर में हजरतबल के पास तकदीर पार्क मंगलवार को फिर से खोल दिए गए।

इसी तरह, जम्मू क्षेत्र में भी आठ पार्कों को फिर से खोल दिया गया, जिनमें कठुआ में सरथल और धागर, रियासी में देवीपिंडी, सियाद बाबा और सुला पार्क, डोडा में गुलदांडा और जय घाटी तथा उधमपुर में पंचेरी शामिल हैं।

अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में प्रसिद्ध पार्क वेरीनाग में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने पर्यटकों का स्वागत किया।
 


भाषा
श्रीनगर

News In Pics