गुड़गांव : राठीवास में दहेज के लोभी पति ने की मारपीट, मामला दर्ज

September 18, 2025

गुड़गाव के राठीवास गांव में एक दहेज के मामले में उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। इस गांव के रहने वाले दीपक राठी पुत्र स्व. सुरेश राठी से दिप्ती की शादी 2019 में हुई थी। पलवल की रहने वाली पीड़िता दिप्ती ने पलवल महिला थाने में मामला दर्ज करा दिया है।

शादी के एक हफ्ते बाद ही पीड़िता से दहेज के लिए मांग शुरू कर दी। जबकि शादी से पहले दीपक के परिवार (दीपक और उसकी मां, बहन, दीपिका और मनीषा) ने कहा था कि हमें कुछ नहीं चाहिए केवल लड़की चाहिए। हम इसे बेटी बनाकर रखेंगे। लेकिन शादी के एक हफ्ते बाद ही लड़का,उसकी मां और उसकी बहनों ने कूलर, फ्रीज, आलमारी, वाशिंग मशीन, टीवी और अन्य सामान की मांग शुरू कर दी।

इस बारे में लड़की के परिवार ने जब उनके बिचौलिये धर्मबीर को यह बात बताई तो उन्होंने उन्हें उस वक्त डांटा और समझाया। लेकिन धर्मबीर की बात का उन पर कोई असर नहीं पड़ा, और पीडिता दिप्ती को आए दिन मारने-पीटने लगे और मानसिक रूप से परेशान करने लगे। इस मामले में तीन-चार बार पंचायतें भी हो चुकी थी। परन्तु उसके बावजूद दीपक के परिवार ने उसे पड़ताड़ित करना जारी रखी। 

फिर पंचायतों का फैसला को नहीं मानने के बाद फिर पीड़िता के परिवार ने 16-6-2021 को भौराकलां थाने में शिकायत दर्ज की थी, वहां पर पुलिस काउंसलिंग के दौरान दीपक ने लिखित में अपनी गलती मानी और कहा था कि आगे से दिप्ती को न तो मारेगा और न ही दहेज की मांग करेगा।, परन्तु उसके बाद भी कई बार दीपक और उसकी मां ने दिप्ती के साथ मार-पिटाई की। लेकिन दिप्ती लगातार सहती रही।

बता दें कि जब दिप्ती का बेटा छोटा था, लगभग एक साल का, तब दीपक और उसकी मां ने दिप्ती को मारा-पीटा था, उसी दिन दिप्पी की मां और उसकी बहन नेहा उनके घर गयी थी, जहां पर दिप्ती की मम्मी और नेहा को दीपक और बहन दीपिका ने मार-पिटाई की थी। यहां तक कि उनके कुनबे का कोई राजू भी था, जिसने दिप्पी की मां के साथ मार-पिटाई भी की थी।

15 सितम्बर, 2025 को भी दीपक ने दीप्ती को मारा पीटा, जिसके बाद लड़की ने अपने पापा को फोन पर मारपिटाई वाली बात बताई, तो दिप्ती के पापा ने शादी के बिचौलिया (जोकि दीपक के ही ताऊ का लड़का) को बताया तो वह तुरन्त घटना स्थल पर गये और दीपक को समझाने लगे। परन्तु दीपक ने अपनी हदें पार करते हुए दीप्ती को धर्मबीर के सामने ही बाल खींचकर दीप्ती को मारा-पीटा। 

बाद में दिप्ती ने फिर अपने पिता सुरेन्द्र देशवाल को फोन किया तो उसके पिता ने अपनी बेटी नेहा और छोटी बेटी कविता को वहां पर भेजा। वहां पर पहुंचते ही नेहा ने जब दीपक से पूछा कि क्यों उसकी बहन के साथ मार-पिटाई करता है तो उसने छूटते ही नेहा का गला दबाने की कोशिश की और मार-पिटाई की। जिसके बाद बात बढ़ गयी और उसके बाद नेहा ने फोन पर शिकायत पुलिस को शिकायत की, जिसके बाद स्थानीय पुलिस वहां पर आई। परन्तु उसने वहां पर कुछ नहीं किया। पुलिस ने कहा कि थाने में शिकायत लिख कर दे दो।

नेहा और दिप्ती ने शिकायत थाने में दे दी। पुलिस ने कहा कि नेहा का मेडिकल करा लो। नेहा ने अपना मेडिकल भी करा लिया और पुलिस को उसकी रिपोर्ट भी दे दी। लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस ने कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की। नेहा के पास मेडिकल रिपोर्ट भी है जो कि पलवल थाने में दिखा दी है।

बाद में परेशान पीड़ित दिप्ती और नेहा ने मानेसर महिला थाने जाने का फैसला लिया। और वहां पर जाकर शिकायत की। लेकिन वहां पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

थक हारकर नेहा अपनी बहन दिप्ती को लेकर वहां से वापस वहीं घर पर आ गयी। और फिर नेहा अपने बहन दिप्ती और एक बच्चे को लेकर अपने साथ पलवल अपने घर आ गयी।

बता दें रात के समय दीपक की बहन मनीषा का पति अजय गुलिया रात को दीपक के घर पर रह गया था। दीपक का जीजा अजय गुलिया दिप्ती के साथ मार-पिटाई के मामले में धमकी देता है और दिप्ती पर दबाव बनाता है।

यहां पर अगले दिन सुबह नेहा और दिप्ती ने पलवल महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कर दी है। पलवल की पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करेगी।


समयलाइव डेस्क
नयी दिल्ली

News In Pics