UP By Election : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि यूपी में विपक्षी गठबंधन जारी रहेगा। आसन्न विधानसभा उपचुनाव सपा व कांग्रेस साथ मिलकर लड़ेगी।
हरियाणा व जम्मू-कश्मीर चुनाव का जिक्र कर उन्होंने कहा कि अभी इस पर चर्चा न की जाय तो ठीक है।
पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि कर सैफई में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा के मौके पर उन्होंने स्वयं को मुलायम पर केन्द्रित रखा व कहा कि पार्टी उनके समाजवाद की सोच को आगे बढ़ाने का पुरजोर प्रयास कर रही है।
10 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उप चुनाव को लेकर सपा द्वारा बुधवार को 6 प्रत्याशियों की घोषणा किये जाने से सपा-कांग्रेस गठबंधन के चलने, न चलने को लेकर अटकलें लगने लगी थीं।
सपा द्वारा घोषित इन 6 सीटों में दो सीटें फूलपुर व मझवां कांग्रेस की दावे वाली हैं।
कांग्रेस इन दो सीटों सहित पांच सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। अब जो चार सीटें बची हैं, उनमें एक कुंदरकी सपा के पास थी व दो गाजियाबाद व खैर भाजपा तथा मीरापुर सीट आरएलडी की कब्जे वाली है।
सपा अपने कब्जे वाली एक सीट के अलावा तीन में से दो सीटें गाजियाबाद व अलीगढ़ की खैर सीट कांग्रेस के लिए छोड़ सकती है।
तीसरी मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से भी सपा की स्वयं लड़ने की तैयारी है। यह सीट आरएलडी ने पिछले चुनाव में तब हासिल की थी जब वह सपा के साथ थी।
समय डिजिटल डेस्क लखनऊ |
Tweet