वक्फ की संपत्ति का इस्तेमाल गरीब आदमी के लिए होना चाहिए : आरिफ मोहम्मद खान

April 2, 2025

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बुधवार को मथुरा में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए वक्फ कानून में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया।

आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, "जब मैं मंत्री था, तब मेरे पास वक्फ विभाग था। 90 फीसदी से ज्यादा मुकदमे हैं। क्या इसमें कोई चैरिटेबल ट्रस्ट का काम हो रहा है, कोई अनाथालय, कोई विश्वविद्यालय या कोई धर्मार्थ का कार्य हो रहा है? आज जहां 90 फीसदी मुकदमे हैं, वहां कोई काम भी नहीं हो रहा है। इसका फायदा बड़े लोगों को हो रहा है। इसमें सुधार की जरूरत है।"

उन्होंने कहा, "मैं इसकी गहराई में नहीं जाऊंगा। लेकिन, मैं सरकार में मंत्री रहा। आपको देखना चाहिए कि मथुरा में वक्फ की संपत्ति है, वहां क्या कोई चैरिटी ऑर्गनाइज कर रहे हैं। अगर अपनी जमीन अल्लाह को दान कर दी है, तो उसका उपयोग सबसे पहले गरीबों के लिए होना चाहिए। वक्फ में कई समस्याएं हैं। इसका निदान होना चाहिए। इतनी बड़ी प्रॉपर्टी है और गरीब आदमी को कोई मदद नहीं मिल रही। मैं राज्यपाल हूं। इस कारण मैं विपक्ष पर कुछ नहीं कहूंगा। मैं अपनी राय दे रहा हूं। यह वाकया मैंने उस समय का बताया, जब मैं मंत्री था। मेरे पास यह विभाग रहा है।"

उन्होंने कहा कि वह किसी राजनेता के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे, लेकिन उनकी निजी राय है कि इसमें मुकदमेबाजी से निजात मिलनी चाहिए। वक्फ की संपत्ति का इस्तेमाल गरीब आदमी के लिए होना चाहिए। आज वक्फ पर कब्जा बड़े लोगों का है, जबकि इसका फायदा गरीबों को मिलना चाहिए।


आईएएनएस
मथुरा

News In Pics