UP के उन्नाव में पत्नी और दो बेटियों की हत्या करने के बाद एक व्यक्ति ने की खुदकुशी

May 12, 2025

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक व्यक्ति ने सोमवार को अपनी पत्नी और दो बेटियों की कथित तौर पर हत्या करने के बाद फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना अचलगंज थाना क्षेत्र के साहब खेड़ा गांव की है। उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे सूचना मिली कि गांव के निवासी अमित (35) ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

उन्होंने बताया कि जब पुलिस वहां पहुंची तो पाया कि एक कमरे में अमित की पत्नी गीता (30) और उसकी दो बेटियां भी मृत पड़ी थीं। बेटियों की उम्र 10 से छह वर्ष के बीच है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘मृतकों के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। 

प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि अमित ने गीता और दोनों बेटियों की हत्या कर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।’’
मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि अमित पिछले कुछ दिन से मानसिक रूप से परेशान था।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


भाषा
उन्नाव

News In Pics
cached