Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत

November 10, 2024

Champions Trophy 2025: बीसीसीआई (BCCI) ने आईसीसी (ICC) को बता दिया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी।

आठ देशों का यह टूर्नामेंट अगले साल 19 फ़रवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान में होना निर्धारित है। अब इस टूर्नामेंट के लिए पिछले साल के एशिया कप की तरह हाइब्रिड मॉडल अपनाना पड़ सकता है।

हालांकि शुक्रवार को ही पीसीबी प्रमुख मोहसिन नक़वी ने हाइब्रिड मॉडल की किसी भी संभावना से इनकार किया था और यह भी कहा था कि इस बारे में कोई बात नहीं हुई है। लेकिन ईएसपीएन क्रिकइंफो को मिली जानकारी के अनुसार इस बारे में महीनों पहले ही बात होनी शुरू हो गई थी और ज़रूरत पड़ने पर हाइब्रिड मॉडल के लिए एक योजना भी तैयार है।

हाइब्रिड मॉडल के लिए श्रीलंका और यूएई दो देश शॉर्टलिस्ट हुए थे, लेकिन नज़दीकी की वजह से यूएई को प्राथमिकता दी जा सकती है।

बीसीसीआई ने इस सप्ताह की शुरुआत में ही आईसीसी को इस बाबत जानकारी दे दी थी, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह जानकारी लिखित थी या सिर्फ़ मौखिक। हां यह संभव हो सकता है कि आईसीसी इस बारे में लिखित सूचना चाह रहा हो, ताकि इसके बारे में पीसीबी को भी बताया जा सके।

शुक्रवार को नक़वी ने भी ज़ोर देकर कहा था कि अगर ऐसी कोई आपत्ति है तो उन्हें लिखित में चाहिए, तभी वे इस पर अपनी सरकार से चर्चा कर सकते हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो ने इस बारे में आईसीसी, पीसीबी और बीसीसीआई से भी प्रतिक्रिया मांगी है।

11 नवंबर से इस टूर्नामेंट में बस 100 दिन बचेंगे और ईएसपीएन क्रिकइंफो को मिली जानकारी के अनुसार अगले सप्ताह लाहौर में टूर्नामेंट के शेड्यूल घोषणा का कार्यक्रम फ़िलहाल टाला जा सकता है।

राजनीतिक तनाव के कारण 2012-13 के बाद से दोनों देशों के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं हुई है, वहीं दोनों देशों के बीच आख़िरी टेस्ट 2007 में हुआ था।


आईएएनएस
नई दिल्ली

News In Pics