IND vs UAE, Asia Cup T20: एशिया कप में सूर्यकुमार यादव ने खेल भावना का परिचय देकर जीता दिल

September 11, 2025

IND vs UAE, Asia Cup T20: भारतीय कप्तान ने एशिया कप टी20 मैच में शानदार खेल भावना दिखाकर देशवासियों का दिल जीत लिया। जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है।

बता दें कि कुछ हुआ यूं कि बुधवार को भारत और यूएई के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। 

मैच के दौरान भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

यूएई की पारी का 13वां ओवर शिवम दुबे कर रहे थे। दुबे ने जैसे ही गेंद फेंकी, उनके पैकेट से उनका तौलिया क्रीज पर गिर गया। गेंद संभालने के बजाय सिद्दीकी गिरे हुए तौलिये की ओर इशारा करते हुए क्रीज से बाहर ही रहे।

भारतीय विकेट कीपर सैमसन ने मौके का फायदा उठाते हुए बेल्स गिरा दीं और तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट करार भी दे दिया। ऐसा देख और मुस्कुराते हुए भारत के  कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सफल स्टंपिंग अपील को वापस ले लिया।

कप्तान सूर्यकुमार यादव की इस फैसले की तारीफ हो रही है।

हालांकि इस जीवनदान का जुनैद सिद्दीकी फायदा नहीं उठा सके और अगली गेंद पर आउट हो गए। 


समयलाइव डेस्क
दुबई

News In Pics