आनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में ED के सामने पेश हुए युवराज सिंह

September 23, 2025

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रहे युवराज सिंह मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मुख्यालय में पेश हुए। इससे पहले रॉबिन उथप्पा से लगभग 8 घंटे पूछताछ हुई थी।

43 वर्ष के युवराज दोपहर बारह बजे एजेंसी के दफ्तर पहुंचे। ईडी उनसे अवैध सट्टेबाजी ऐप 1X Bet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर रही है।

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने इस हरफनमौला से पूछताछ की और धन शोधन निरोधक अधिनियम के तहत उनके बयान दर्ज किये ।

एक इन्फ्लुएंसर अन्वेशी जैन भी इसी मामले में पूछताछ के लिये ईडी के समक्ष पेश हुई ।

ईडी इससे पहले क्रिकेटर सुरेश रैना, शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, टीएमसी की पूर्व सांसद और बांग्ला अभिनेत्री मिमि चक्रवर्ती, अभिनेता अंकुश हाजरा से भी पूछताछ कर चुका है । अभिनेता सोनू सूद को बुधवार को पूछताछ के लिये बुलाया गया है ।

इस सट्टेबाजी ऐप के संचालन की जांच ईडी की ऐसे प्लेटफार्मों के खिलाफ व्यापक जांच का हिस्सा है, जिन पर करोड़ों रुपये की ठगी करने और कथित तौर पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों की भारी मात्रा में चोरी करने के आरोप हैं।

इस जांच के तहत आने वाले दिनों में एजेंसी द्वारा कुछ अन्य खिलाड़ियों, फिल्म अभिनेताओं, ऑनलाइन प्रभावशाली व्यक्तियों और मशहूर हस्तियों से पूछताछ किए जाने की संभावना है।
 


भाषा
नई दिल्ली

News In Pics