iPhone 17 India Sale: भारत में iPhone 17 की सेल शुरू होते ही ग्राहकों की उमड़ी भीड़, कई जगह हुई हाथापाई, देखें VIDEO

September 19, 2025

भारत में आज यानी कि 19 सितंबर से आईफोन 17(iPhone) 17 की बिक्री शुरू हो गई है। आईफोन 17 सीरीज की बिक्री शुरू होते ही दिल्ली मुंबई और बेंगलुरु ऐपल स्टोर पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

आईफोन 17 सीरीज भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। आधी रात से ही दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे के एप्पल स्टोर्स के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हैं। सुबह तक ये कतारें दोगुनी हो गई हैं।

एप्पल के लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और नए iPhone Air की लोगों में गजब डिमांड है। 

दिल्ली के साकेत मॉल और मूुंबई के बीकेसी स्टोर के बाहर लोग लंबी कतार में खड़े दिखे। साकेत में लोग आईफोन 17 खरीदने के लिए आधी रात 12 बजे से कतार में खड़े हो गए। भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं।

बीकेसी जियो सेंटर स्टोर के बाहर तो ये स्थिति हो गई कि हाथापाई के कारण सुरक्षाकर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा। 

 

आईफोन 17 सीरीज की बिक्री शुरू होते ही इस फोन को खरीदने के लिए शुक्रवार सुबह बेंगलुरू एप्पल स्टोर पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। एप्पल ने दो सितंबर को बेंगलुरु में अपना पहला खुदरा स्टोर खोला था। यह स्टोर दक्षिण भारत में कंपनी का पहला और देश में तीसरा आउटलेट था।

जोश से भरे ग्राहक ‘मॉल ऑफ एशिया’ में हाल में खुले एप्पल हेब्बल स्टोर के बाहर सुबह से ही कतार में लग गए और नए पेश हुए एप्पल 17 के साथ ही एप्पल वॉच और एयरपॉड्स भी खरीदे।

आईफोन 17 खरीदने वाले एक ग्राहक मोहम्मद सुहैल ने एजेंसी वीडियोज को बताया, ”बेंगलुरु में स्टोर होना अच्छा लगा।”



उन्होंने कहा, ”हम बहुत उत्साहित हैं। सेवा बहुत अच्छी है… मैं पिछले कुछ सालों से शुरुआती खरीदार रहा हूं। हम पिछले हफ्ते से इंतजार कर रहे हैं। हमने चार फोन बुक किए हैं, और यह मॉडल पिछले तीन मॉडलों की तुलना में बेहतर है।”
 

बता दें कि, iPhone 17 की कीमत 82,900 रुपये से शुरू है। iPhone Air 1,19,900 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, Pro मॉडल 1,34,900 रुपये और Pro Max 1,49,900 रुपये के दाम पर बिक रहा है। सभी मॉडल्स में 256GB स्टोरेज बेस है। 48MP कैमरा, A19 चिप और ProMotion डिस्प्ले मुख्य फीचर्स हैं।

Apple ने Apple Watch सीरीज 11, Apple Watch Ultra 3, Apple Watch SE 3 और AirPods Pro 3 ईयरबड्स के साथ तीन नए iPhone 17 मॉडल लॉन्च किए हैं। पिछले हफ्ते कंपनी के ‘अवे ड्रॉपिंग’ इवेंट में जिस डिवाइस ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरीं, वह बिल्कुल नया आईफोन एयर था। इसे अब तक का सबसे पतला आईफोन कहा जा रहा है, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.6 मिमी है।

iPhone 17 फिलहाल भारत के दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे स्थित एप्पल के आधिकारिक रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। इसके अलावा ग्राहक इसे एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट से भी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।
 


भाषा/समय लाईव डेस्क
नई दिल्ली/बेंगलुरु

News In Pics