
जेल से रिहा हुए नवजोत सिंह सिद्धू, पत्नी ने भावुक किया था पोस्ट
10 महीने बाद जेल से रिहा हुए नवजोत सिंह सिद्धू
कांग्रेस पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला जेल से रिहा हो चुके हैं। रोड रेज के मामले में सिद्धू को 1 साल की सजा सुनाई गई थी।
सिद्धू की पत्नी का भावुक पोस्ट
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कैंसर के ऑपरेशन के लिए जाने से पहले शुक्रवार को दो इमोशनल पोस्ट किए थे. नवजोत कौर ने लिखा था कि उन्होंने सिद्धू को सबक सिखाने के लिए भगवान से मौत मांगी थी. पंजाब के लिए उनके पति के प्यार ने उन्हें किसी भी लगाव के दायरे से बाहर कर दिया था. उन्होंने आगे लिखा था कि \'आपका इंतजार किया, आपको बार-बार न्याय से वंचित होते हुए देखा. लेकिन सत्य इतना शक्तिशाली है कि बार-बार आपकी परीक्षा लेता है. मुझे माफ करना, आपका इंतजार नहीं कर सकती, क्योंकि यह कैंसर का दूसरी घातक स्टेज है. आज मैं सर्जरी के लिए जा रही हूं ।
नवजोत सिद्धू पटियाला जेल से बाहर आए और झुककर किया अभिवादन
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने भावुक करने वाला पोस्ट शेयर किया था। बता दें कि उन्होंने ट्वीट कैंसर के ऑपरेशन के लिए जाने से पहले किया था। नवजोत सिद्धू जेल जब जेल से बाहर आए तो वे पटियाला जेल से बाहर आए और झुककर अभिवादन किया।
Tweet
