अदाणी ग्रुप के शेयरों में 20 प्रतिशत तक की तूफानी तेजी, समूह का मार्केट कैप 1.25 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

November 27, 2024

अदाणी ग्रुप के शेयरों में बुधवार के कारोबारी सत्र में तूफानी तेजी देखने को मिली। कारोबार के अंत में शेयर 20 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। इस तेजी का नेतृत्व ग्रुप की पावर कंपनियों द्वारा किया गया।

इस तेजी के साथ अदाणी ग्रुप की सभी कंपनियों का मार्केट कैप करीब 1.25 लाख करोड़ बढ़कर लगभग 12.60 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

अदाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) और अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) के शेयर 20 प्रतिशत के अपर सर्किट के साथ क्रमश: 525 रुपये और 695 रुपये पर बंद हुए।

वहीं, सत्र के अंत में अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) के शेयर 10 प्रतिशत के अपर सर्किट के साथ क्रमश: 988 रुपये और 660 रुपये पर थे।

इसके अलावा अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) का शेयर 11.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,399 रुपये पर बंद हुआ। अदाणी पोर्ट्स का शेयर 5.90 प्रतिशत, अदाणी विल्मर का शेयर 8.31 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट का शेयर 4.51 प्रतिशत और एसीसी का शेयर 4.05 प्रतिशत और एनडीटीवी का शेयर 9.26 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।

यह तेजी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) द्वारा स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई उस जानकारी के बाद आई है, जिसमें कहा गया कि अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (डीओजे) द्वारा दायर आरोप पत्र में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी, भतीजे सागर अदाणी और सीनियर एग्जीक्यूटिव विनीत जैन पर गलत तरीके से लेन-देन का कोई आरोप नहीं है।

फाइलिंग में आगे कहा गया कि अमेरिकी डीओजे के आरोप पत्र में पांच आरोप हैं। इनमें से किसी में भी गौतम अदाणी, सागर अदाणी और विनीत जैन का कोई उल्लेख नहीं हैं और न ही उन्हें पहले आरोप "एफसीपीए का उल्लंघन करने की साजिश" में शामिल किया गया है और न ही इन तीनों का नाम पांचवें आरोप "न्याय में बाधा डालने की साजिश" में शामिल किया गया है।

डीओजे के अभियोग में अदाणी ग्रुप के अधिकारियों द्वारा भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने का कोई सबूत नहीं दिया गया है। अभियोग और शिकायत केवल इस दावे पर आधारित है कि रिश्वत देने का वादा किया गया था या इस पर चर्चा की गई थी।

राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अमेरिका से जो अभियोग आया है इसका कोई आधार नहीं है और न ही उनके पास कोई सबूत हैं। बड़ी बात है कि यह पूरा मामला अदाणी ग्रीन के बॉन्ड इश्यू करने को लेकर है और इसमें न ही अदाणी ग्रुप या न ही अदाणी ग्रीन को आरोपी बनाया गया है।


आईएएनएस
मुंबई

News In Pics